अब मान्य होंगी एक साथ ली गई दो डिग्रियां: UGC ने बदले पुराने नियम, छात्रों को राहत।
नई दिल्ली। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी राहत देते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने नियमों में संशोधन कर एक ही शैक्षणिक सत्र में प्राप्त दो डिग्रियों को मान्यता देने का निर्णय लिया है। यह संशोधन 2022 से पहले ली गई डिग्रियों पर भी लागू होगा, जिससे हजारों छात्रों को लाभ मिलेगा।
पहले एक समय में दो डिग्रियां लेने पर भ्रम की स्थिति थी, खासकर जब एक डिग्री रेगुलर और दूसरी डिस्टेंस मोड की होती थी। कई मामलों में ऐसी डिग्रियों को मान्यता नहीं मिलती थी। अब छात्र दोनों डिग्रियां रेगुलर मोड (यदि समय नहीं टकराता), या एक रेगुलर और दूसरी ओपन/डिस्टेंस/ऑनलाइन मोड में ले सकते हैं। दोनों डिग्रियां डिस्टेंस या ऑनलाइन मोड में भी ली जा सकती हैं।
हालांकि यह नियम पीएचडी और एमफिल पर लागू नहीं होगा।
गौरतलब है कि UGC ने 2012 में समिति बनाकर सिफारिश की थी कि रेगुलर डिग्री के साथ सिर्फ डिप्लोमा या सर्टिफिकेट लिया जाए। 2020 में एक रेगुलर डिग्री के साथ एक डिस्टेंस डिग्री की अनुमति दी गई थी, लेकिन दोनों रेगुलर डिग्रियां वर्जित थीं। अब यह बाधा पूरी तरह हटा दी गई है।