देशमध्यप्रदेशसतना

सतना में जेवर साफ करने के बहाने ठगी, युवक की चैन-अंगूठी लेकर फरार……

सतना। कोतवाली थाना क्षेत्र के धवारी में जेवर साफ करने के बहाने ठगी की वारदात सामने आई है। शनिवार दोपहर एक युवक धर्मेंद्र यादव के घर पहुंचा और पीतल-तांबे के बर्तन साफ करने की बात कही। युवक ने पाउडर से कुछ बर्तन चमका दिए, जिससे धर्मेंद्र विश्वास में आ गया। इसके बाद युवक ने सोने की चैन और अंगूठी भी साफ करने के लिए मांगी, जिन्हें एक लिक्विड में डालकर साफ करने का दिखावा किया। इसी बीच युवक ने पीने के लिए पानी मांगा। धर्मेंद्र जैसे ही पानी लाने अंदर गया, आरोपी युवक चैन और अंगूठी लेकर मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद धर्मेंद्र ने आसपास आरोपी की तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। आखिरकार पीड़ित ने कोतवाली थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि जेवर साफ करने के नाम पर ठगी के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, बावजूद इसके लोग आसानी से ठगों के झांसे में आ जा रहे हैं। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button