Uncategorized

अमरपाटन, ताला पुलिस पर जघन्य अपराध दबाने के आरोप, SP की दखल के बाद दर्ज हुई FIR….

“महिला सुरक्षा पर सवाल, ताला पुलिस ने दबाया मामला – SP के हस्तक्षेप से टूटी चुप्पी”

अमरपाटन में एक बार फिर महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। ताला थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ हुए जघन्य अपराध को पुलिस ने मामूली हादसा बताकर दबाने की कोशिश की। मामला तब सामने आया जब परिजनों और ग्रामीणों ने विरोध जताया और मीडिया में आवाज उठाई।

चौंकाने वाली बात यह रही कि ताला पुलिस ने गंभीर अपराध को “सामान्य दुर्घटना” बताकर FIR दर्ज करने से इनकार कर दिया था। पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद ही मामला दर्ज हुआ। इससे पहले अमरपाटन में सीईओ प्रकरण ने भी प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि SP हस्तक्षेप न करते, तो यह मामला भी दबा दिया जाता। अब सवाल उठ रहे हैं – क्या थाना पुलिस का काम अपराध छिपाना है? क्या थाना पुलिस द्वारा दोषियों को बचाने की कोशिश हो रही थी? और क्या अब हर पीड़िता को न्याय के लिए अफसरों के दरवाजे खटखटाने होंगे?

जनता कार्रवाई की मांग कर रही है – सिर्फ FIR नहीं, दोषियों और लापरवाह अफसरों पर सख्त कदम जरूरी हैं।

Related Articles

Back to top button