मध्यप्रदेशसतना

बगहा में पुलिस की मुस्तैदी से लाखों का चंदन बरामद, तस्कर अंधेरे में फरार…..

अमित मिश्रा/सतना।

सतना। यातायात पुलिस की सघन चेकिंग ने चंदन तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश कर दिया। देर रात बगहा क्षेत्र में हाईवे पर जांच के दौरान, एक बाइक सवार दो संदिग्ध पुलिस को देखकर घबरा गए। उन्होंने अपनी बाइक रोककर दो भारी पोटलियां सड़क पर फेंकी और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

पुलिस ने पोटलियां खोलकर देखा तो उसमें बेशकीमती चंदन की लकड़ी भरी हुई थी। यह साफ हो गया कि आरोपी चंदन की तस्करी कर रहे थे। बरामद लकड़ी की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और रेंज ऑफिसर मौके पर पहुंचे। उन्होंने लकड़ी की जांच कर उसे जब्त किया। पुलिस का मानना है कि यह किसी संगठित गिरोह की करतूत है।

घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान के लिए आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि गिरोह को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button