Uncategorized

गली-गली में पुलिस की पैनी नजर, बाइक पर निकले सीएसपी और टीआई……

सतना। कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन अब नई रणनीति अपना रहा है। आईजी गौरव राजपूत के निर्देश और एसपी आशुतोष गुप्ता के मार्गदर्शन में पुलिस ने अब मुख्य सड़कों के साथ-साथ शहर की तंग गलियों में भी गश्त बढ़ा दी है।

मंगलवार को सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान और कोतवाली टीआई रावेंद्र द्विवेदी ने बाइक पर बैठकर बजरहा टोला समेत शहर के अन्य इलाकों में पैदल और मोटरसाइकिल से पेट्रोलिंग की। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों से संवाद किया और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा, जिससे असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाई जा सके और आम जनता में सुरक्षा का भरोसा बढ़े। इस तरह की मुस्तैदी से अपराधियों में खौफ रहेगा और शहर की कानून-व्यवस्था मजबूत होगी। स्थानीय लोग भी इस पहल की सराहना कर रहे हैं, क्योंकि इससे पुलिस और जनता के बीच संवाद बढ़ेगा और सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर होगी।

Related Articles

Back to top button