मध्यप्रदेशसतना

सतना क्रिकेट को नई दिशा: विकल्प सिंह बने अध्यक्ष, आरडीसीए ने भंग की पुरानी कमेटी…..

अमित मिश्रा/सतना।

रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन (RDCA) ने बड़ा निर्णय लेते हुए सतना जिला क्रिकेट एसोसिएशन को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। वर्ष 2010 में पंजीकृत यह संस्था अपने संविधान के अनुरूप काम नहीं कर रही थी। आरडीसीए ने आदेश जारी कर जिले में क्रिकेट गतिविधियों के संचालन हेतु 11 सदस्यीय एडहॉक कमेटी का गठन किया है, जो अगले छह माह तक कार्य करेगी। इसके बाद नई जिला क्रिकेट एसोसिएशन का गठन कर चुनाव कराए जाएंगे।

नई गठित एडहॉक कमेटी में विकल्प सिंह को अध्यक्ष बनाया गया है। उनके साथ प्रमोद शर्मा उपाध्यक्ष, राजेश कैला मानद सचिव, अभिनय भट्ट संयुक्त सचिव और विराग जैन कोषाध्यक्ष होंगे। वहीं वरिष्ठ सदस्यों में गिरीश शाह, रतन श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव, प्रतुल दुबे, ललित खुराना और मेहुल सिंह को शामिल किया गया है। आदेश पर आरडीसीए अध्यक्ष राजीव खन्ना और मानद सचिव कमल श्रीवास्तव के हस्ताक्षर हैं।

क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि युवा अध्यक्ष विकल्प सिंह, जो सतना सांसद गणेश सिंह के पुत्र हैं और स्वयं क्रिकेट में गहरी रुचि रखते हैं, उनके नेतृत्व में बच्चों को सही मार्गदर्शन मिलेगा।

खिलाड़ियों का कहना है कि पूर्व कमेटी द्वारा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को न तो उचित मंच दिया गया और न ही पारदर्शिता से काम किया गया। अब नई टीम के साथ बच्चों की समस्याओं का समाधान होगा, उनका उत्साहवर्धन किया जाएगा और उन्हें उच्चस्तरीय कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी।

विशेष बात यह है कि इस नई समिति में वरिष्ठ और अनुभवी क्रिकेटरों को शामिल किया गया है। जिससे उनका अनुभव युवा खिलाड़ियों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगा। जिनका उद्देश्य है कि सतना के होनहार खिलाड़ी प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें। क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि विकल्प सिंह की अगुवाई में जिला क्रिकेट में पारदर्शिता और अनुशासन आएगा, जिससे प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।

नई कमेटी ने संकेत दिया है कि आने वाले समय में सतना जिले में खिलाड़ियों के लिए नियमित कोचिंग कैंप, चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुविधाओं में सुधार प्राथमिकता होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि इस निर्णय से सतना क्रिकेट को नई दिशा मिलेगी और आने वाले वर्षों में यहां के खिलाड़ी बड़े मंचों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पाएंगे।

नई गठित एडहॉक कमेटी पदाधिकारी।

विकल्प सिंह, अध्यक्ष।👇

प्रमोद शर्मा, उपाध्यक्ष,👇

राजेश कैला, मानद सचिव,👇

अभिनव भट्ट, संयुक्त सचिव, 👇

विराग जैन, कोषाध्यक्ष,👇

Related Articles

Back to top button