मध्यप्रदेशसतना

गौमांस को कर मुक्त करने के विरोध में विश्व हिंदू परिषद का मुख्यमंत्री को ज्ञापन….


सतना। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा गौमांस को कर मुक्त करने के निर्णय के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने शनिवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन नगर दंडाधिकारी राहुल शिलाडिया को सौंपा गया।

ज्ञापन में परिषद पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार का यह निर्णय गौवंश की हत्या को प्रोत्साहन देने वाला है, जो भारतीय संस्कृति और धार्मिक भावनाओं के विरुद्ध है। परिषद ने मांग की कि गौमांस को खाद्य सामग्री की सूची से तत्काल बाहर किया जाए और पूरे प्रदेश में गौवंश वध पर पूर्ण प्रतिबंध लागू किया जाए। साथ ही, आवारा और बेसहारा गायों को गौशालाओं के माध्यम से संरक्षण दिए जाने की भी अपील की गई।

परिषद पदाधिकारियों का कहना है कि यदि सरकार ने इस निर्णय को वापस नहीं लिया तो प्रदेशभर में जनआक्रोश और तेज होगा। परिषद ने चेतावनी दी कि इस मुद्दे पर हिंदू समाज किसी भी तरह का समझौता स्वीकार नहीं करेगा।

ज्ञापन सौंपने वालों में विश्व हिंदू परिषद के लखन केसरवानी, विक्रम चौधरी, विपिन सिंह, राजबहादुर मिश्रा, नरेश शुक्ला, श्रीराम पांडे, अबीर द्विवेदी, आदर्श त्रिपाठी, राजू परबंदा, अभिजीत गुप्ता, मनीष शर्मा, सुमित परौहा, राज श्रीवास्तव, बबलू श्रीवास्तव, विनोद जायसवाल, सूजल बाल्मीकि, विकास गर्ग, अमन गौतम, विकास सुखेजा, जैकी छाबड़िया, अनिल धनवानी, अभय मिश्रा, विवेक अग्निहोत्री, शिबू मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ज्ञापन कार्यक्रम का संचालन जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख सुमित परौहा ने किया।


Related Articles

Back to top button