Home मध्यप्रदेश जरूरत मंद बच्चों के लिए एक माह तक चलेगा बाल वस्त्र दान अभियान, संग्रहण अभियान का शुभारंभ कल

जरूरत मंद बच्चों के लिए एक माह तक चलेगा बाल वस्त्र दान अभियान, संग्रहण अभियान का शुभारंभ कल

18 second read
Comments Off on जरूरत मंद बच्चों के लिए एक माह तक चलेगा बाल वस्त्र दान अभियान, संग्रहण अभियान का शुभारंभ कल
0
9

सतना ।।सतना जिले में मझगवां, परसमनिया पहाड़ी अंचल सहित शहरी क्षेत्र की सेवा बस्तियों में कमजोर वर्ग के परिवार के जरूरतमंद बच्चों को सर्दियों के मौसम में वस्त्र और ऊनी कपड़े उपलब्ध कराने एक माह तक बाल वस्त्र दान अभियान चलाया जाएगा। बालकों के लिये वस्त्र संग्रह के लिये लगातार एक माह तक चलने वाले अभियान का शुभारंभ कलेक्टर अनुराग वर्मा 25 सितंबर को प्रातः 10 बजे बाल कल्याण समिति कार्यालय के जवाहर नगर सतना से करेंगे। इसके अलावा सायं 6 बजे अशोका पैलेस, सिंधु स्कूल के पास सतना में क्लॉथ डोनेशन ड्राइव भी चलेगा। विशुद्ध रूप से इस सामाजिक और सेवा के अभियान में श्रीमती नेहा चौधरी वर्मा के नेतृत्व में बाल कल्याण समिति और महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग एवं समन्वय से 25 सितंबर से 25 अक्टूबर तक बाल वस्त्र दान के संग्रह का अभियान चलेगा। इसके लिए सतना शहर में अलग अलग क्षेत्र में 6 कलेक्शन प्वांइट बनाए गए हैं। इन प्वाईंट पर जिले का कोई भी नागरिक अपने घर से शून्य से 15 वर्ष आयु के बच्चों के लिए अनुपयोगी कपड़े अथवा नये कपड़े दान कर सकेंगे। एक माह बाद संग्रहित पुराने कपड़ो को धुलवाकर और प्रेस के बाद नये कपड़ों के साथ जिले के आवश्यकता वाले बच्चों को मौके पर पहुंच कर वितरण किया जाएगा।

बाल वस्त्र संग्रह अभियान के लिए सतना शहर में 6 कलेक्शन प्वाइंट बनाए गए हैं। जिनमें परियोजना कार्यालय शहरी क्रमांक-1 मास्टर प्लान गली नंबर 3 सिविल लाइन सतना, संपर्क-पुनीत शर्मा परियोजना अधिकारी, कम्युनिटी हॉल जय स्तंभ चौक सतना, बाल कल्याण समिति कार्यालय कन्या धवारी स्कूल रोड जवाहर नगर संपर्क-अध्यक्ष बाल कल्याण समिति राधा मिश्रा, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गहरा नाला सतना एनएसएस कक्ष संपर्क- प्रो. क्रांति मिश्रा राजोरिया, सर्किट हाउस के रिसेप्शन और शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना रेलवे स्टेशन रोड संपर्क- प्रो. संध्या पांडे एनएसएस कक्ष में कलेक्शन सेंटर बनाए गए हैं। जिले के कोई भी समाज सेवी संस्थाएं, नागरिक शून्य से 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए अनुपयोगी पुराने कपड़े अथवा नए कपड़े दान कर सकते हैं।

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

मैहर में मोबाइल ब्लास्ट, दो बच्चे झुलसे

Author Recent Posts admin Latest posts by admin (see all) राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, जल्द…