सतना।। आशुतोष गुप्ता (भा0पु0से0) पुलिस अधीक्षक महोदय, सतना के कुशल निर्देशन एवं एस के जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सतना, लोकेश डाबर एसडीओपी मैहर के मार्गदर्शन मे थाना मैहर पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध की गई कार्यवाही
दिनांक 03.09.2022 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र का कुख्यात शराब तस्कर आशीष चौरसिया अपनी स्कूटी एक्टिवा क्रमांक MP 19 MW 4555 मे दो सफेद बोरियों मे भारी मात्रा मे शराब लेकर रीवा रोड तरफ से हरनामपुर बरेज की ओर जा रहा है । मुखबिर सूचना पर मैहर पुलिस द्वारा हमराही स्टाफ के साथ हरनामपुर मुक्तिधाम के पास पुलिस पार्टी द्वारा छिपकर इंतजार करने के दौरान संदेही आशीष चौरसिया अपनी स्कूटी मे बरेज तरफ आते दिखा जिसे घेराबंदी करके रोका गया, जिसकी स्कूटी मे रखी हुई सफेद बोरियों की तलाशी लेने पर 03 कार्टून अवैध
अंग्रेजी गोवा शराब व 04 कार्टून प्रिंस लेमन देशी शराब कुल 07 कार्टून मे 63 लीटर अवैध शराब मिली जो मौके से अवैध शराब एवं परिवहन मे प्रयुक्त स्कूटी होण्डा एक्टिवा MP 19 MW 4555 जव्त कर आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आवकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीवद्ध किया गया । अवैध शराब के परिवहन मे प्रयुक्त वाहन स्कूटी के राजसात की कार्यवाही भी की जा रही है तथा आरोपी के कब्जे से बरामद अवैध शराब के संबंध मे भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है ।
जव्त मशरुका का विवरणः–
◆ 03 कार्टून अंग्रेजी गोवा शराब व 04 कार्टून प्रिंस लेमन देशी शराब कुल 63 लीटर कीमती 30 हजार रु.
◆स्कूटी होण्डा एक्टिवा क्रमांक MP 19 MW 4555 कीमती 70 हजार रु.
गिरफ्तार आरोपी का नाम विवरणः-
आशीष चौरसिया पिता स्व. दुलीचंद चौरसिया 32 वर्ष निवासी चौरसिया मोहल्ला पुरानी वस्ती थाना मैहर
आरोपी का पूर्व आपराधिक इतिहासः– आरोपी आशीष चौरसिया थाना क्षेत्र का कुख्यात शराब तस्कर है जिसके विरुद्ध थाना मैहर पुलिस द्वारा पूर्व मे 03 बार धारा 34(2) आवकारी एक्ट एवं 12 बार धारा 34(1) आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा चुकी है । कुछ दिनों से आरोपी द्वारा चोरी छिपे पुलिस से बचते हुये शराब तस्करी की जा रही थी जिसकी आज दिनांक को मुखबिर सूचना मिलने पर मैहर पुलिस द्वारा 07 पेटी अवैध शराब के साथ दबोच लिया गया ।
सराहनीय भूमिकाः– कुख्यात शराब तस्कर की धरपकड एवं अवैध शराब की खेप पकडने मे निरीक्षक संतोष तिवारी थाना प्रभारी मैहर के नेतृत्व मे उनि अजय अहिरवार, प्रआर 624 पंकज मिश्रा, 522 जीतेन्द्र दिवेदी, 610 रविशंकर दुवे, 815 अनिल सिंह, आर. 159 रावेन्द्र मिश्रा, 271 संजय तिवारी की सराहनीय भूमिका रही है ।