भोपाल। कोरोना से सतर्कता बरतते हुए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है। 26 मार्च को राज्यसभा चुनाव के बाद सदन की कार्यवाही फिर से शुरू होगी। रेवांचल रोशनी ने पहले ही आशंका जताई थी कि कोरोना कांग्रेस की संजीवनी बन सकता है और आज वह हुआ भी।
कृषि मंत्री सचिन यादव ने कोरोना को लेकर जारी केंद्र सरकार की एडवायजरी का हवाला देते हुए बयान दिया कि राज्य सरकार भी कोरोना को लेकर अलर्ट है। इसलिए सदन की कार्यवाही को स्थगित किया गया है। 26 मार्च के बाद दोबारा कार्यवाही शुरू होगी।
फ्लोर टेस्ट नहीं होने और सदन की कार्यवाही स्थगित करने के बाद भाजपा सदस्यों ने जमकर हंगामा किया।