Home मध्यप्रदेश Rewanchal Roshni Satna: सतना छात्रावास से लापता हुए चारों छात्रों को सतना पुलिस ने सकुशल तलाशा,परिजनों ने की पुलिस की प्रशंसा

Rewanchal Roshni Satna: सतना छात्रावास से लापता हुए चारों छात्रों को सतना पुलिस ने सकुशल तलाशा,परिजनों ने की पुलिस की प्रशंसा

20 second read
Comments Off on Rewanchal Roshni Satna: सतना छात्रावास से लापता हुए चारों छात्रों को सतना पुलिस ने सकुशल तलाशा,परिजनों ने की पुलिस की प्रशंसा
0
21

सतना।।पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशुतोष गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुरेन्द्र कुमार जैन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक एस एम उपाध्याय के नेतृत्व में की गई कार्यवाही

घटना का विवरण- दिनांक 16.09.2022 जवाहर नगर छात्रावास के चौकीदार शुभम सिंह पटेल पता रामविशाल सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी बालक छात्रावास जवाहर नगर गली नबंर 02 सतना ने थाना सिटी कोतवाली मे रिपोर्ट लेख

कराया कि दिनांक 15.09.2022 के 22/30 बजे से दिनांक 16.09.2022 के 06/30 बजे के मध्य बालक छात्रावास पानी टंकी के पास जवाहर नगर गली नंबर 02 सतना से चार बच्चे गुम हो गए है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली मे अपराध क्रमांक 519/2022 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
दौरान विवेचना के पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में अलग-अलग तीन टीमें गठित की गई। तीनो टीमों के द्वारा शहर के विभिन्न कैमरों को लगातार चैक किया गया । छात्रावास से भागे हुए छात्रों की प्रत्येक गतिविधियों को बारीकी से कैमरो मे चैक करते हुए, जहां-जहां गए उनको देखा गया । तीनों टीमों के द्वारा अपने अपने स्तर मे मुखबिर लगाए गए । पुलिस द्वारा हास्टल के अन्य छात्रों से भी हिकमत अमली से पूछताछ कर जानकारी एकत्रित की गई । कडी मेहनत के बाद पता चला कि हास्टल से चारों लडके भाग कर सतना रेल्वे स्टेशन गए है वहां से 01/58 से 02/06 के बीच टिकिट काउंटर से टिकट बनवाए है । पुलिस द्वारा बारीकी से जांच करते हुए उक्त समय अवधि मे जितने भी टिकिट कटाए गए थे सभी को एक-एक करके चैक किया गया, टिकिट बनाने वाले क्लर्क से तथा पूछताछ (इंक्वायरी) वाले क्लर्क से भी फोटो दिखाकर पूछताछ की गई । GRP तथा RPF पुलिस की सहायता से अन्य सभी स्टेशनों मे मैसेज कराया जाकर शोसल मीडिया मे चारों छात्रों की फोटो भेजी गई । संदेह के आधार पर एक टीम प्रयागराज तथा एक टीम जबलपुर रवाना की गई ।
इसी पता तलाश के दौरान आज दिनांक 17.06.2022 को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त हुलिया का एक लडका नागौद बस स्टैण्ड मे देखा गया है । पुलिस द्वारा बिना समय गंवाए बस स्टैण्ड नागौद पहुंचकर उक्त लडके से पूछताछ कर पहचान किए जो जवाहर नगर छात्रावास से भाग कर गया हुआ छात्र था । जिससे अन्य तीन छात्रों के संबंध मे पूछताछ की गई जो बताया कि एक अपने घर मझगवां जा रहा है तथा दो अपने घर सरला नगर मैहर जा रहे है । पुलिस द्वारा तत्काल मझगवां पहुंचकर तथा सरला नगर मैहर पहुंचकर रास्ते से ही छात्रों को दस्तयाब किया गया ।
लडको ने बताया कि ये कई दिनो से मुम्बई घूमने का प्लान बना रहे थे । दिनांक 15.09.2022 की रात को खाना खाने के बाद चारों अपना –अपना सामान/कपडा दो बैगो में पैक कर लिए थे तथा देर रात योजनाबद्ध तरीके से हास्टल की बाउण्ड्री कूदकर भागे तथा रेल्वे स्टेशन सतना आकर मुम्बई के लिए टिकिट कराए व चित्रकूट एक्सप्रेस से बैठकर जबलपुर पहुंचे । जबलपुर से पवन एक्सप्रेस से मुम्बई जा रहे थे । इसी बीच छात्रो को ट्रेन में पता चला कि पुलिस फोटो दिखाकर उनको ढूंढ रही है । तब चारों छात्र भूसावल मे ही उतर गए तथा दूसरी ट्रेन मे बैठकर सतना वापस आ गए व अपने –अपने घर को जा रहे थे । पुलिस द्वारा बालको को दस्तयाब कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया । परिजनों ने पुलिस के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की ।

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

MAIHAR : घर मे बारात लगते ही हो गया खूनी खेल, स्वागत से पहले बिछ गई लाश

Author Recent Posts admin Latest posts by admin (see all) राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, जल्द…