Home मध्यप्रदेश Rewanchal Roshni Satna:मोटर सायकल चोर गिरोह का सतना पुलिस ने किया पर्दाफाश, मास्टर की से बाइक का लॉक तोड़कर चुराते थे बाइक

Rewanchal Roshni Satna:मोटर सायकल चोर गिरोह का सतना पुलिस ने किया पर्दाफाश, मास्टर की से बाइक का लॉक तोड़कर चुराते थे बाइक

16 second read
Comments Off on Rewanchal Roshni Satna:मोटर सायकल चोर गिरोह का सतना पुलिस ने किया पर्दाफाश, मास्टर की से बाइक का लॉक तोड़कर चुराते थे बाइक
0
331

सतना।। पुलिस अधीक्षक महोदय सतना आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सतना सुरेन्द्र कुमार जैन एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री महेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक अर्चना द्विवेदी के नेतृत्व में की गई कार्यवाही, इस प्रकार है कि शहर मे लगातार हो रही मोटर सायकल चोरी के संबंध मे पुलिस टीम अज्ञात वाइक चोर व चोरी की मोटर सायकलो की तलाश अलग –अलग टीम बनाकर कर रही थी साथ ही अधिकतम मोटर सायकल का चोरी स्थान जैसे न्यायालय परिसर, पन्ना नाका अस्पताल परिसर, बस स्टैण्ड आदि स्थानों पर लगे हुए सीसी टीवी कैमरो से भी फूटेज प्राप्त किये गये थे, फूटेज के आधार पर

लगातार पतासाजी करने पर यह पता चला कि पूर्व के वाहन चोर न्यायालय मे पेशी दिन पर वापस जाते समय शहर मे विभिन्न स्थानो पर चोरी करते है, तब पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग लगातार की जा रही थी कि दिनांक 18/09/2022 को शहर देहात भ्रमण वाहन चोकिंग के दौरान रैगाव मोड़ के पास दो मोटर सायकलो मे पांच संदिग्द्ध व्यक्ति दिखे, जिन्हे रोक कर पुछताछ करने पर सही जबाब नही दे पा रहे थे, जिससे यह प्रतीत हुआ कि गाड़ी चोरी की है, संदेह के आधार पर उसके पास की मोटर सायकलो के रजिस्ट्रेशन नम्बर की जांच व्हीकल डिटेक्शन पोर्टल पर चेक करने पर नम्बर प्लेट फर्जी होना पाया गया जो संदेह के आधार पर थाना लाकर पुछ ताछ करने पर सभी पांचो व्यक्ति शहर व अन्य जिलो से मोटर सायकल चोरी करने की बात स्वीकार किये। सभी गिरफ्तार आरोपीगण को दिनांक 18/09/2022 को न्ययायालय पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है।आरोपीगणों से गहन पुछताछ पर आरोपीगण के बतायेनुशार स्थानो पर छापामारी कर तलाशी की गई जो उनके कब्जे से 14 नग मोटरसायकले चोरी की बरामद हुई है, आरोपीगण सतना शहर, उचेहरा, रामपुर बघेलान, नागौद व रीवा से मोटर सायकले चोरी करना स्वीकार किये है।

गिरफ्तार शुदा आरोपी – (1) शरद विश्वकर्मा पिता पप्पू विश्वकर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी गिन्जारा थाना नगौद जिला सतना (म.प्र.) (2) सूरज उर्फ चिकनी कुशवाहा पिता राजू कुशवाहा उम्र 22 वर्ष निवासी नयागांव बारा पत्थर थाना नागौद जिला सतना (म.प्र.) (3) विजय चौधरी पिता शिवप्रसाद चौधरी उम्र 18 वर्ष निवासी बीरपुर थाना नगौद जिला सतना (म.प्र.) (4) छोटू चौधरी पिता भगवानदीन चौधर उम्र 28 वर्ष निवासी बीरपुर थाना नगौद जिला सतना (म.प्र.) (5) अपचारी बालक

तारीक वारदात: मास्टर की से मोटरसाइकिल की लॉक खोल कर मोटरसाइकिल लेकर भाग जाते थे।मौका मिलने पर नंबर प्लेट बदल लेते थे।आरोपियों के पास से मास्टर की एवं कई फर्जी नंबर प्लेट भी प्राप्त हुई है।

जप्तमशरूका – (1) 14 नग मोटर सायकलें किमती करीब 11,00,000/- (ग्यारह लाख रूपये)
(2)फर्जी नम्बर प्लेट 16 नग
(3) मास्टर की 11 नग

सराहनीय कार्य –(1) निरीक्षक अर्चना द्विवेदी (2) उप निरी0 सुभाष चन्द्र वर्मा (3) सउनि राजेन्द्र मिश्रा (4) प्र.आर. 790 अजीत मिश्रा (5) आर0 77 प्रशान्तपरौहा (6) आर0 943 अंकेश मरमट (7) आर0536 शिवम शुक्ला, (8) आर0 चालक रवि पाण्डेय, (9) आर0 802विकाश सिंह थाना बरौधा,सायबर सेल से उप,निरी. अजीत सिंह,सउनि दीपेश पटेल।

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

वोट डालने के बाद सतना के इस रेस्स्टोरेंट में खाना खाने पर वोटर्स को मिलेगी भारी छूट, जानिए होटलों के नाम

Author Recent Posts admin Latest posts by admin (see all) राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, जल्द…