Home मध्यप्रदेश मैहर विधायक ने कहा: वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस कर रही है जनता को परेशान, यह टारगेट अभियान नहीं चलेगा, सरकार से करूंगा शिकायत, जल्द बनेगा जन आंदोलन

मैहर विधायक ने कहा: वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस कर रही है जनता को परेशान, यह टारगेट अभियान नहीं चलेगा, सरकार से करूंगा शिकायत, जल्द बनेगा जन आंदोलन

16 second read
Comments Off on मैहर विधायक ने कहा: वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस कर रही है जनता को परेशान, यह टारगेट अभियान नहीं चलेगा, सरकार से करूंगा शिकायत, जल्द बनेगा जन आंदोलन
1
26

सतना।।विधायक नारायण त्रिपाठी आज चित्रकूट जाते समय कोठी बराकला के पास लगी पुलिस वाहन चेकिंग को लेकर कहा है कि मैंने देखा कि दोनों तरफ सैकड़ों लोग पुलिस से बचने के लिए खड़े हैं कई लोग अस्पताल जाना चाहते हैं कई लोग अपने काम से सतना आ रहे हैं अधिकतर गरीब सामान्य छोटे व्यापारी लोग हैं, कई विद्यार्थी लोग हैं जो पढ़ाई के लिए सतना आ रहे हैं निश्चित रूप से कई लोगों ने हेलमेट नहीं लगाया जिनके पास इतने पैसे नहीं है वह जुर्माना दे सकें ,डरे खड़े हैं, यह सरासर गलत है पुलिस उनको समझाएं लेकिन

टारगेट के नाम पर अनाप-शनाप वसूली ना करें लोग डर के मारे वापस लौट रहे हैं पुलिस लोगों को डराए नहीं समझा-बुझाकर उनको जाने दे, अधिकांश लोग इलाज के लिए आते हैं मगर पुलिस के डर के वजह से लौट रहे हैं यह सब अच्छी बात नहीं है यदि इस पर वरिष्ठ अधिकारी ठीक तरीके से काम नहीं करते तो उसे जन आंदोलन बनाना पड़ेगा, इस घटनाक्रम लोग को लेकर अभी सरकार को अवगत करा रहा हूं इसमें सुधार की जरूरत है,,

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

MAIHAR : घर मे बारात लगते ही हो गया खूनी खेल, स्वागत से पहले बिछ गई लाश

Author Recent Posts admin Latest posts by admin (see all) राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, जल्द…