Home मध्यप्रदेश सागर सागर में रिश्वत से जेब गर्म कर रहे समिति प्रबंधक को लोकायुक्त ने दबोचा

सागर में रिश्वत से जेब गर्म कर रहे समिति प्रबंधक को लोकायुक्त ने दबोचा

15 second read
Comments Off on सागर में रिश्वत से जेब गर्म कर रहे समिति प्रबंधक को लोकायुक्त ने दबोचा
0
159

सागर के गौरझामर में लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए सहायक समिति प्रबंधक को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। सहायक समिति प्रबंधक किसान से धान तुलाई कराने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था।
लोकायुक्त के अनुसार देवरी नाहरमऊ निवासी फरियादी वीरेंद्र साहू सागर कार्यालय में शिकायत की थी। शिकायत में बताया था कि सहायक समिति प्रबंधक विनोद कुमार जैन 28 क्विंटल 80 किलो धान तुलाई कराने के एवज में 4 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत मिलते ही लोकायुक्त ने मामले में जांच शुरू की। शिकायत की पुष्टि होते ही शुक्रवार को टीम गौरझामर कार्रवाई के लिए पहुंची। जहां रिश्वत के रुपए लेकर प्राथमिक शाखा सहकारी समिति चरगुवां के सामने आम रोड के पास फरियादी पहुंचा। फरियादी वीरेंद्र ने जैसे ही सहायक समिति प्रबंधक विनोद जैन को रिश्वत की राशि दी। लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। मामले में विनोद जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

घोड़े पर होकर सवार मतदान करने पहुंचे दूल्हे राजा

Author Recent Posts admin Latest posts by admin (see all) राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, जल्द…